भभुआ, जून 7 -- बोले डीएम, इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर करेंगे जांच आज से ईवीएम व वीवीपैट की होगी जांच, निरीक्षण में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि थे (पेज चार तीन कॉलम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार ने शनिवार को वेयर हाउस में पहुंचकर वीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच की तैयारी का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 8 जून से ईवीएम व वीवीपीटी की प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी प्रक्रिया से शुरू होगा। यह जांच सुबह 09:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक 23 जून तक चलेगी। एफएलसी प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अभियंताओं द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों की तकनीकी दक्षता की विस्तृत जांच की जाएगी। जन संपर्क सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप...