पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- मझोला। वीर बाल दिवस पर एसके पब्लिक स्कूल में गरिमामय एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों के अद्वितीय त्याग, शौर्य और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस वीर साहिबजादों के उस सर्वोच्च बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों ने अत्याचारी शासकों के सामने झुकने से इंकार कर सिख धर्म की उस महान परंपरा को आगे बढ़ाया, जो अन्याय के विरुद्ध अडिग रहकर सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम...