हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- हजारीबाग प्रतिनिधि गुरु गोबिंद सिंह पार्क में सिख धर्म के महान इतिहास और अद्वितीय बलिदान की स्मृति में वीर साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत पर एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभा में सम्मिलित होकर धर्म, सत्य और राष्ट्रमूल्यों की रक्षा हेतु अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर साहिबज़ादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर साहिबज़ादों के अद्वितीय साहस, अटूट आस्था और अमर बलिदान को नमन किया। इस दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अल...