पाकुड़, दिसम्बर 26 -- पाकुड़। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बलिहारपुर, पाकुड़ में शुक्रवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यायल के प्रधानाचार्य योगेश कुमार, सभी आचार्य- आचार्या ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संदीप कुमार झा ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में वीर बाल दिवस को मनाने के उद्देश्य एवं इस दिवस को प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के मार्गदर्शन द्वारा संभव हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस दिवस को ना केवल उन्हें याद करने के लिए बल्कि उनसे प्रेरित होकर अपने धर्म-कर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए अडिग रहनी चाहिए और अपने देश के प्रति समर्पण और देश प्रेम होनी चाहि...