भदोही, जनवरी 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पास स्थित शहीद पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। वीर शिरोमणि के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। शहीद पार्क में बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा साफ-सफाई की गई। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया। इस दौरान ब्रह्मा मोदनवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने सिद्धांतों के बल पर दुश्मनों को पराजित किया। वह किसी भी हाल में कभी हार नहीं माने। युवाओं से महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर विशाल सिंह, राकेश देववंशी, महेंद्र मिस्त्री, सचिन पटवा, रमेश भंडारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...