भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन मर्चवार में गुरुवार को वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की यजंती मनाई गई। बिजली पासी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। मुख्यअतिथि रहे ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने महाराजा बिजली पासी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान कहा कि महाराजा बिजली पासी का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीर शिरोमणि को सदैव याद रखा जाएगा। वहीं, आयोजक रमेश पासी ने कहा कि समाज के लोग शिक्षा के प्रति हमेशा गंभीर रहें। बिना शिक्षा किसी समाज का विकास होना संभव नहीं है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए विधायक विपुल दूबे और रमेश पासी द्वारा करीब पांच सौ गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। वहीं, सौ बच्चों में पाठ्य सामग्री भी बांटा गया। इस मौके पर सुरेंद्...