गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद। मेरठ औद्योगिक रोड स्थित डीपीएसजी में मंगलवार को वीर शहीद मेजर मोहित शर्मा की जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मेजर मोहित शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से की गई। प्राचार्या, विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों ने प्रतिमा पर फूल अर्पित कर वीर शहीद को नमन किया। एनसीसी कैडेट्स ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया, जिससे वातावरण देशभक्ति और सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मधुर और भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने मेजर मोहित शर्मा के जीवन, उनके अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रों ने बताया कि किस प्रकार मेजर मोहित शर्मा ने अपने शौर्य, नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान से देश को...