महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवाददाता। वाराणसी से चलकर वीर भूमि पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए बुंदेलों की भीड़ उमड़ी अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से बुंदेलखंड में पर्यटन विकास को पंख लगने के आसार बढ़ गए है। शनिवार को वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महोबा रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां की गई थी। कार्यक्रम में संत जोसफ्स स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर और नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति और भारतीय संस्कृति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि सरकार बुंदेलखंड के विकास को लेकर गंभीर है। बुंदेलखंड में वंदे भारत ट्रेन के ...