गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हमीरपुर के जिला जज मनोज राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि जिला जज मनोज राय ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह का बलिदान अद्वितीय साहस, अडिग आस्था और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को वीर बालकों से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। जिला जज ने कहा कि वीर बाल दिवस सत्य, साहस और राष्ट...