विकासनगर, दिसम्बर 27 -- वीर बाल दिवस व प्रकाश पर्व पर शनिवार को विकासनगर बाजार में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक सरदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर बाल दिवस पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, बलिदान और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर साहिबजादों की याद दिलाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य नई पीढ़ी को उनके त्याग और वीरता से प्रेरणा देना है। सरदार नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान देश और समाज के लिए अमूल्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भ...