पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबरपुर के ढेला रोड स्थित इनसाइट एकेडमी में वीर बाल दिवस मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव शामिल हुए। छोटे छोटे बच्चो ने बीर बाल दिवस पर भाषण, नृत्य, संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अविनाश देव ने कहा कि यह दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दो पुत्रों के शहादत के श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि संस्थान में बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में ऐसे कार्यक्रम महती भूमिका निभाते है। मौके पर मनीष तिवारी, बिमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...