फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- टूंडला में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह का बलिदान दिवस वीर बाल दिवस के रूप में गुरुद्वारा में मनाया गया। रक्तदान शिविर में 107 महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान कर एकता का संदेश दिया। गुरूद्वारा की सिंह सभा द्वारा सबद कीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि 26 दिसंबर 1705 को औरंगजेब ने गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह को जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। भाजपा सरकार ने इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इसके बाद गुरुद्वारा सभा एवं लायंस क्लब टूंडला की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जि...