बिजनौर, दिसम्बर 25 -- नूरपुर। वीर बाल दिवस पर सरस्वती विद्यामंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की बालगोष्ठी व बाल पथ संचलन निकाला गया। गुरुवार को जगेंद्रदत्त आरएसएस के धर्म जागरण प्रान्त संयोजक मेरठ प्रांत ने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित गोष्ठी में गुरु गोविंद सिंह के वीर चार पुत्रों के बलिदान पर प्रकाश डाला। गोष्ठी के बाद बाल पथ संचलन विद्या मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः विद्या मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुआ। पथ संचलन पर नगर में कई जगह पुष्प वर्षा कर बाल स्वयंसेवको को उत्साहवर्धन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...