हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण के अंतर्गत पांडे नवाड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र हरिपुर जमन सिंह में शनिवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को याद कर उनकी वीरता को नमन किया गया।कार्यक्रम में गुरुद्वारे के ज्ञानी श्री गुरमीत सिंह ने साहिबजादों की वीरगाथा को कहानी के रूप में सुनाकर बच्चों व उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर भावपूर्ण कीर्तन भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की गाथा बड़े उत्साह से सुनाई। कार्यक्रम में हरिपुर जमन सिंह तथा हरिपुर फुटकुवां आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यक...