अररिया, दिसम्बर 29 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की फारबिसगंज शाखा के स्वयंसेवकों ने रविवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल पथ संचलन का आयोजन किया। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए यह कार्यक्रम सार्वजनिक पुस्तकालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह जी के चारों वीर पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह,जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित स्वयंसेवकों ने श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए साहिबजादों के अद्भुत शौर्य,त्याग और देशभक्ति पर प्रकाश डाला, यह संदेश दिया कि कम उम्र में भी राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहस और समर्पण दिखाया जा सकता है। पथ स...