नोएडा, दिसम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। भाजपा के तिलपता स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी और चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ़ महेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी रहे। इस दौरान डॉ़ महेश शर्मा ने कहा कि देश और धर्म को बचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को मुगलों से बचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का उचित निर्णय लिया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार गुरबचन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विजय भाटी, गीता पंडित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...