श्रावस्ती, दिसम्बर 25 -- श्रावस्ती। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। इस मौके पर शब्द कीर्तन, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन भिनगा आएंगे इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक, वीर बाल दिवस संगोष्ठी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद वीर बाल दिवस के अभियान के अंतर्गत हरिहरपुर रानी ब्लॉक के अंतर्गत स्थित भंगहा बाजार में गुरुदारा साहिब में आयोजित शब्द कीर्तन में शामिल होंगे और छोटे साहिबज़ादों के प्...