अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़ । अथर्व इंटरनेशनल स्कूल में वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में साहस, बलिदान, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना का विकास करना था। आयोजन के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, गुरु गोविंद सिंह एवं वीर बालकों के जीवन पर आधारित कहानी-वाचन, विविध खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर साहस का परिचय दिया। प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने बताया कि वीर बाल दिवस का यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक एवं सार्थक सिद्ध रहा। कार्यक्रम का सफल संयोजन नीतू राठौर द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...