हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- महुआ,एक संवाददाता। वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड कुशवाहा संघ के द्वारा प्रतिभा को राशि देखकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संघ कार्यालय मुकुंदपुर में हुआ। जहां एनआईटी में दाखिल ले रखे छात्र को 68 हजार रुपए संघ की ओर से दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष सह सम्राट अशोक सेना के संरक्षक दीप नारायण सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रोत्साहन पहुंचना संघ का लक्ष्य है। संचालन कर रहे सेना के संयोजक पंकज कुशवाहा ने वीर बाल दिवस के मौके पर हसनपुर भदवास निवासी स्व.उपेंद्र सिंह के पुत्र आदित्य राज को प्रोत्साहित करने पर कमेटी को बधाई दी। महुआ नगर के सभापति नवीन चंद्र भारती,प्रखंड सचिव अनिल कुमार,आरके डेयरी के संस्थापक रंधीर कुमार सिंह,सम्राट अशोक सेना के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा...