गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज व माता गुजर कौर के चार साहबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह जी के महान बलिदान गाथा की याद में शुक्रवार को वीर बाल दिवस आस्था व विश्वास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा जटाशंकर से सुबह कीर्तन अरदास के बाद 10.30 बजे एक विशाल नमन यात्रा निकाली गई, सांसद रवि किशन भी शामिल रहे। यह यात्रा गुरुद्वारा से सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गणेश चौक, गोलघर, शास्त्री चौक से छात्रसंघ चौक होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज पहुंचेगी, जहां कीर्तन, चार साहबजादों पर व्याख्यान, अरदास और गुरु के लंगर प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ। नमन यात्रा के प्रारंभ से पूर्व गुरुद्वारा जटाशंकर में चार साहबजादों के जीवन गाथा पर प्रदर्शित एक प्रदर्शनी भी लग...