समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर गुरुद्वारा साहिब में 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' पर विशेष दीवान शहादत को सारी संगत नमन करेगा। गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' बड़ी श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया जाएगा। यह विशेष दिन श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबज़ादों की महान शहादत और उनकी अटूट वीरता को समर्पित है। उन्होंने बताया कि इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में शुक्रवार को 3 बजे शाम से विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस दीवान में सुरजीत सिंह और हरदमन सिंह अपनी मधुर आवाज़ में शब्द कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। उनके कीर्तन और गुरुवाणी के माध्यम से साहिबज़ादों के बलिदान की वीरगाथा सुनाई जाएगी, स्त्री साध संगत के द्वारा भी शब्द कीर्तन किए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और सेवा...