अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस के कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण देखा। इस कार्यक्रम को देखकर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जाग उठी। दिल्ली में इस कार्यक्रम में प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया था। वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के साहस, अटूट आस्था और बलिदान की गौरवशाली गाथा को देखा और सुना। इससे विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों, साहस और आत्मसम्मान की भावना को जाग उठी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने संबोधन में वीर बालकों के त्याग से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। इस दौरान विद्याल...