लोहरदगा, दिसम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया। नीतू कुमारी ने कहा कि साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह, देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिए। लेकिन इन्होंने मुगलों के समक्ष घुटने नहीं टेकें। मुगलों ने इन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया। इतिहास में सबसे कम उम्र के वीर बलिदानियों में इनका नाम दर्ज हो गया। हमें वीर बालको से देश प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार दास, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी,सनोज कुमार साहू, शिखा राय, रोहित ...