अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- अम्बेकरनगर, संवाददाता। वेटरन्स दिवस एवं सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान अवकाश प्राप्त कर्नल वीके शुक्ल की मौजूदगी में वीर नारियों द्वितीय एवं विश्व युद्ध पेंशनरों की विधवाओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इस दौरान सैनिक बंधु की पिछले दिनों की बैठक प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित प्रार्थना पत्रों का शीघ्र ही निस्तारण सनिश्चित किया जाए। बैठक में आठ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक को दिए। अवगत कराया गया कि युद्ध संग्राहलय का विवरण जिलाधिकारी ने अनुमोदन कर निदेशालय सैनिक कल्याण एवं अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण लखनऊ...