गोपालगंज, अक्टूबर 31 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता ।राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के निर्देश के आलोक में जिले के सभी विद्यालयों में वीर गाथा प्रोजेक्ट 5.0 के तहत विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पहले यह कार्यक्रम 8 सितंबर से 30 सितंबर तक निर्धारित था, लेकिन अब इसकी अवधि 12 नवम्बर तक विस्तारित कर दी गई है। जिला शिक्षा विभाग योगेश कुमार ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने अधीन सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दें। इस परियोजना के तहत कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, कविता, चित्रकला, भाषण तथा वीर सैनिकों पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां कराई जा रही हैं। वि...