सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- सुलतानपुर। जिले में शहीद वीर अब्दुल हमीद के 60वें शहादत दिवस पर नगर के पण्डित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार रहे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने शहर में 160 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली,और राष्ट्रवादी नारे लगाए। डीआईजी मदन कुमार ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रति आम जनता का सम्मान काबिले तारीफ है। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में अपनी वीरता से पाकिस्तान के पैटन टैंकों को नष्ट किया था। देश की रक्षा करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। विशिष्ट अतिथि भारतीय सेना के मेजर दानिश इदरीसी शामिल हुए। डॉ.एके सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, शकील अहमद, सपा नेता मकसूद आलम, डॉ. सुधाकर सिंह,पूर्व तहसीलदार...