मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिला औकाफ कमेटी के सदस्य डॉ. मो. महताब आलम ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल वलियावी को पत्र लिखकर मधुबनी स्टेडियम का नामकरण परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद के नाम पर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की अधिग्रहीत भूमि मुस्लिम समाज में आती है और लंबे समय से स्थानीय लोग इस नामकरण की मांग कर रहे हैं। पत्र में उल्लेख किया गया कि यदि इस मांग को पूरा किया जाता है तो अल्पसंख्यक समाज में खुशी की लहर दौड़ेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी प्रतिलिपि भेजते हुए कहा कि विकास पुरुष के नेतृत्व में राज्य में चहुंमुखी विकास और शराबबंदी से मुस्लिम समाज पहले ही संतुष्ट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...