नई दिल्ली, अगस्त 28 -- सहवाग के नाम ने 22 गज की पिच पर काफी लंबे समय बाद फैंस का दिल जीता। 2015 में वीरेंद्र सहवाग के रिटायरमेंट के बाद हर कोई इस नाम को काफी मिस कर रहा था, मगर अब उनके बेटे आर्यवीर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हो चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने बुधवार, 27 अगस्त की रात दिल्ली प्रीमियर लीग में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में फैंस का दिल जीत लिया। उनकी शुरुआत भले ही इस मैच में थोड़ी धीमी रही हो, मगर उन्होंने नवदीप सैनी जैसे सीनियर गेंदबाज को जो आड़े हाथों लिया फैंस को वह काफी रास आया। यह भी पढ़ें- किसे गेंदबाजी करना है मुश्किल? वुड ने रोहित-विराट में से किसका नाम लिया; जानिए पित की तरह आर्यवीर ने भी पारी का आगाज किया। पहला रन लेने के लिए उन्हें चार गेंदों का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरे ओवर...