बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- पावापुरी, निज संवाददाता। वीरायतन बीएड कॉलेज, पावापुरी में कॉलेज प्रशासन ने राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर सोमवार को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी। छात्रों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ. रोहित कुमार त्रिवेदी ने कहा कि गणित न केवल तार्किक सोच को मजबूत करता है, बल्कि विश्लेषणात्मक क्षमता और समस्या समाधान कौशल के विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से गणित को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से जोड़कर देखने का आह्वान किया। मौके पर एकेडमिक प्रभारी डॉ. जय किशोर तिवारी, प्रो. ब्रजेश पांडेय, प्रो. मंगल प्रसाद, डॉ. प्रवीण कुमार चौबे, प्रो. राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...