घाटशिला, दिसम्बर 18 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के अंतर्गत श्यामसुंदरपुर पंचायत के वीरभांगा गांव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना स्थानीय समाजसेवी दुर्गा मुर्मू ने मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखिया ने तुरंत बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क साधा और नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उनके प्रयास के बाद विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। बुधवार को वीरभांगा गांव में नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर...