सुपौल, जून 15 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत वीरपुर की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, जिसके तहत विभन्नि प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाता है। वहीं स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत वीरपुर दावा करती है कि स्वच्छता के मामले में वीरपुर नगर काफी आगे है और नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के हर गली मुहल्लों में साफ सफाई प्रतिदिन की जाती है। नगर पंचायत के इस दावे को नगर पंचायत के वार्ड आठ में लगे कचरे का अंबार मुंह चिढ़ा रहा है। यहां प्रायः कचरे का अंबार लगा रहता है, जिससे लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। स्थानीय रहवासी अभय जैन ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वार्ड 8 के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। नगर पंचायत द्वारा सर्फि मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाई जाती है, जबकि गली म...