अररिया, जनवरी 23 -- भरगामा, निज संवाददाता वीरनगर पंचायत अंतर्गत टापरा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जमीनी झगड़े अब अपने को भी पराये बना रहे हैं । बताया जा रहा है कि निवासी टपरा निवासी मो कमरुल और इकराम जो दोनों चचेरा भाई है के बीच लगभग 10 वर्ष से महज दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था। इसी विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों के बीच ऐसी भिड़ंत हुई की पूरे इलाके को दहला दिया। घटना में दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि तीन लोगों को मामूली चोट लगी। गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों से घायलों के परिजनों के मुताबिक तीन गंभीर रूप से जख्मी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है । जिनका इलाज पूर्णिया स्थित हायर सेंटर में चल रहा है। इधर मामले में द...