रांची, अगस्त 14 -- रांची। रांची वीमेंस कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कला, साहित्य और सृजनात्मकता की एक अद्भुत छटा देखने को मिली। राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित रंगोली, पोस्टर और कविता लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने मन के रंग और भावनाओं के स्वर पूरे उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। प्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि कला और साहित्य में ही वह शक्ति है, जो राष्ट्र को भीतर से सशक्त बनाती है। आज की युवा पीढ़ी की यह अभिव्यक्ति भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...