कौशाम्बी, जनवरी 20 -- भाजपा जिला कार्यालय में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण के निमित्त जिला स्तरीय कार्यशाला एवं एसआईआर की कामकाजी बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य मौजूद रहे। काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि नया ग्रामीण रोजगार मनरेगा का विकसित रूप है, जो ग्रामीण भारत में रोजगार और आजीविका सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ''''विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानून 2025 के तहत लाया गया है। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि कांग्रेस जो आज मनरेगा-मनरेगा का शोर मचा रही है, उसने कभी जनता को यह नहीं बताया कि 2009 से पहले इस योजना में महात्मा गांधी का नाम तक नहीं था। सच य...