उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन वीबी-जी राम जी अधिनियम के तहत रोजगार, आजीविका ईवा विकास को गति मिलेगी साथी ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन काम दिलाया जाएगा। उक्त बात जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने रानी लक्ष्मीबाई सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा हाल ही में पारित यह अधिनियम देश के ग्रामीण परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कानून है इसमें ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। काम न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता स्वतः देय होगा। वीबी-जी राम जी अधिनियम में सभी बाधाओं को समाप्त कर दिया गया है। मजदूरी में विलंब होने पर प्रत्येक विलंबित दिन का मुआवजा भी श्रमिकों को दिया जाएगा। उन्होंन...