मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वीबी जीरामजी मजदूरों का कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर लगातार 13वें दिन बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को दोहराया। मनरेगा वॉच के बैनर तले जुटे दस प्रखंडों के मजदूरों का कहना था कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक काम देने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित नहीं कर दिया जाता है और मजदूरों को नियमित काम मिलना शुरू नहीं हो जाता है। मौके पर गुड़िया देवी, अनीता देवी, आशा देवी, गीता देवी, मंदेश्री, मदीना बेगम, शकीला बेगम, राजकुमार राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...