मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मनरेगा के बदले केंद्र सरकार की वीबी जी रामजी योजना के खिलाफ रविवार को सरैयागंज टावर चौक पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में कांग्रेसी उपवास पर बैठे। जिलाघ्यक्ष ने कहा कि यह मनरेगा बचाओ महासंग्राम है। पहले मनरेगा में हर गांव के मजदूर रोजगार मांग सकते थे। अब सरकार जिस गांव में चाहेगी, वहीं काम मिलेगा। जिला प्रदेश पर्यवेक्षक कमलदेव नरायण शुक्ला ने कहा कांग्रेस मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के पत्र का पंफलेट सभी पंचायत और वार्ड में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य और रोजगार सेवको को देंगे। हर विस में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक करेंगे। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि सड़क से सदन तक संघर्ष कर केंद्र सरकार को फिर से मनरेग...