मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। वीबी जीरामजी मजदूरों का धरना गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। अधिकारियों संग मजदूरों की वार्ता बेनतीजा रही। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ, मनरेगा) अमित कुमार उपाध्याय को मजदूरों से वार्ता करने का निर्देश दिया था। इसके बाद डीपीओ ने मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने कार्यालय में वार्ता की, लेकिन मजदूर अपनी मांगों के माने जाने तक प्रदर्शन को समाप्त करने को राजी नहीं थे। मजदूरों के नेता संजय सहनी ने कहा कि इससे पहले हरबार अधिकारी आश्वासन देकर बाद में उससे मुकर जाते रहे हैं। इस बार बिना ठोस नतीजे के आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए वीबी जीरामजी मजदूर गत शुक्रवार से समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। वे चयनित लंबित योज...