कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड चायल के शेखपुर रसूलपुर गांव में शुक्रवार को वीबीजी-राम जी योजना को लेकर जागरूकता बैठक हुई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वीबीजी-राम जी योजना के तहत अब ग्रामीणों को अपने ही गांव में 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे मजदूरी के लिए बाहर जाने की मजबूरी कम होगी। ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि योजना का उद्देश्य गांवों में रोजगार सृजन के साथ-साथ विकास कार्यों को गति देना है। इसके अंतर्गत तालाब खुदाई, नाली निर्माण, सड़क मरम्मत, जल संरक्षण, पौध रोपण सहित अन्य सार्वजनिक हित के कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों से न केवल ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, बल्कि गांव की बुनियादी सुविधाएं भी मजबूत होंगी। बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने ...