नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों ने कथित तौर पर मोबाइल फोन पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) एप्लिकेशन इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से डोडा के जिलाधिकारी ने जिले में वीपीएन सेवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान खालिद अबरार और मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भागला भारत चौकी की पुलिस टीम ने शनिवार को अबरार को मोबाइल फोन पर वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए देखा। इसी तरह चिल्ली के तेंदला गांव के इरफान को शाली पुल, गंदोह में आदेशों का उल्लंघन करते हुए वीपीएन एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...