गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- - टीएनएम मैदान में हुआ सीनियर क्रिकेट लीग का आयोजन गाजियाबाद, संवाददाता। टीएनएम मैदान में मंगलवार को सीनियर क्रिकेट लीग में वीनस अकादमी और डीएस क्रिकेट अकादमी के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया। मैच में वीनस अकादमी ने पांच विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। डीएस अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 167 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। लकी राणा ने 70 और कार्तिक गोयल ने 26 रन बनाए। विरोधी टीम से आयुष चौधरी ने तीन और प्रिंस यादव ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए वीनस अकादमी ने 33.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए। शौर्य कौशल ने 66, जॉय निगम ने 31 और निशांत ठाकुर ने 25 रन का योगदान दिया। डीएस अकादमी से गेंदबाजी में कार्तिक गोयल ने दो विकेट लिए। आयुष चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।...