बोकारो, सितम्बर 28 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। वीणा परिषद मेला टांड में शारदीय दुर्गापूजा के मौके पर महानवमी की रात्रि में वीणा परिषद के रंगमंच में वीणा परिषद के कलाकारों की ओर से एक धार्मिक अभिनय(ड्रामा) नरसिंह अवतार का मंचन किया जाएगा। उक्त जानकारी वीणा परिषद के सचिव भोला प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावे 29 सितंबर सप्तमी की रात्रि में महामाया का भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और दुर्गापूजा के अष्टमी की रात्रि 30 सितंबर को सुर संगम आर्केस्ट्रा व डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...