रामपुर, जनवरी 23 -- ज्ञान की देवी मां शारदे के प्राकटोत्सव दिवस के अवसर पर एकता विहार कॉलोनी में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवियों ने वसंत के स्वागत, मां शारदे की स्तुति तथा अन्य समसामयिक विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित किया। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात विनोद कुमार शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। कवि पतराम सिंह ने गोष्ठी में अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि वीणा की झंकार बिखेरो मां,अक्षर अक्षर दीप जले,मेरी लेखनी को गति दो मां,नव विचार के फूल खिलें। राजीव कुमार शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज कहा कि मां से करुणा स्नेह दया,ममता शुचि और सद्ज्ञान लिए ,दुधमुंहा धरा पर आया था,कोमल निश्चल मन साथ लिए। ओंकार सिंह विवेक ने मुक्तक पढ़ते हुए कहा कि फूलों ने उपवन को महकाया तो ह...