गया, जनवरी 23 -- वीणावादिनी वर दे, जय मां सरस्वती से गूंजा शहर जिले में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूजा पंडाल से लेकर शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की बिठाई गई है प्रतिमा सुबह बाजार में फल से लेकर लड्डू की खूब हुई बिक्री गया जी, निज प्रतिनिधि वसंत पंचमी तिथि पर शुक्रवार को धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई। मां शारदे की पूजा को लेकर शहर दिनभर वीणावादिनी वर दे, जय मां सरस्वती जैसे मां के भक्ति गीतों से शहर गूंजता रहा। शिक्षण संस्थानों में विशेष चहल-पहल रही। पूजा पंडाल व घरों में भी लोगों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञानवर्द्धन और समृद्धि की कामना की। युवाओं में विशेष उत्साह रहा। शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में भीड़ भाड़ व युवाओं में विशेष उत्साह रहा। पूजा-पंडालों ...