शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। वीडीएफ कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस की ओर से पोस्टर और वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि टीआई विनय कुमार पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन बाथम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, प्रबंधक रोमी आनंद और प्रधानाचार्य प्रीति आनंद ने सर्वधर्म प्रतीक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कक्षा 2 व 3 के बच्चों ने ट्रैफिक लाइट पर गीत और कविता प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को यातायात नियमों का महत्व समझाया। प्रतियोगिता में करीब सौ छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें आराध्या (कक्षा 5), भावना (कक्षा 7), मानसी (कक्षा 8) और आरोही (कक्षा 6) प्रथम रहीं। अंत में विजेताओ...