नई दिल्ली, जनवरी 21 -- केरल के कोझिकोड जिले के गोविंदपुरम निवासी दीपक यू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक शिमजिता नामक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। उसमें दावा किया गया था कि पिछले सप्ताह एक निजी बस में दीपक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पुलिस ने शिमजिता को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज पुलिस थाना के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस पर आरोपी महिला को बचाने का आरोप लगाया। दावा किया कि महिला को गुप्त रूप से गिरफ्तार कर एक पुलिस अधिकारी के निजी वाहन में कोझिकोड ले जाया गया। दीपक की मौत के बाद शिमजिता के खिलाफ केस दर्ज किया गय...