देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। एकौना थाने में तैनात दारोगा व हेड कांस्टेबल का भोजपुरी गाने पर डांस करने वाले दारोगा आहूत यादव को एसपी विक्रांत वीर ने सोमवार की रात लाइन हाजिर कर दिया। हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव पहले से ही लाइन हाजिर है। यह कार्रवाई एसपी ने सीओ रुद्रपुर की रिपोर्ट आने के बाद की है। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में वर्दी में एक दारोगा व हेड कांस्टेबल नृत्य करते नजर आए। यह वीडियो एकौना थाना क्षेत्र के पचलड़ी में जुलाई 2024 में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी का है। इसमें दिख रहा दीवान पहले से ही लाइन हाजिर है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सीओ हरिराम यादव ने इस प्रकरण की जांच की। देर रात को सीओ ने अपनी रिपोर्ट एसपी विक्रांत वीर को दी, रात को 12 बजे एसपी विक्रांत वीर ...