सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- बोखड़ा। बोखड़ा प्रखंड में अधिकारियों व कर्मियों की लगातार गायब रहने की मिल रही सूचना पर पुपरी एसडीओ गौरव कुमार ने मंगलवार को सीडीपीओ, प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ, प्रखंड और अंचल कार्यालय में कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए। एसडीओ ने कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए सीडीपीओ एवं प्रखंड एवं अंचल कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बातें कही है। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नही मिलने पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। सोमवार को दिन के 12.46 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय पूरी तरह से बंद था। यहां न तो संबंधित अधिकारी थे और न ही कोई कर्मी। लिहाजा बंद कार्यालय की तस्वीर सोशल मीडिया ग्रुप पर तेजी से प्रसारित हो रहा था और क्षेत्र के कई लोग सिस्...