चतरा, अगस्त 27 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक महिला का वीडियो वायरल करने के मामले में दूसरी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के टीकर पंचायत के कसियाडीह गांव की है। इसी गांव की रेखा देवी ने विनिता देवी का फैमिली वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले में विनिता देवी ने सदर थाना में रेखा देवी के खिलाफ आवेदन दिया। पुलिस ने जांच के बाद मामला को सही पाया, इसके बाद मंगलवार को रेखा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...