लखनऊ, जनवरी 20 -- छत पर स्नान करते समय एक युवक ने चुपके से मोबाइल फोन से फोटो खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करना शुरु कर दिया। युवती का आरोप है कि आरोपी उसकी इज्जत से खिलवाड़ शुरु कर दिया। युवती के पति बाहर रहकर काम करते है। युवती तीन बच्चों के साथ रहती है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई न होने पर खुदकुशी करने की धमकी दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि उसके पति गुजरात के सूरत में रहकर काम करते हैं। वह तीन बच्चों के साथ अकेले रहती है। उसने बताया कि डेढ साल पहले कुन्दनखेड़ा में रहने वाले मोहम्मद इरफान ने छत पर नहाते समय चुपके से फोटो खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रताडित करना शुरु कर दिया। युवती न...